नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में पलटी, वाहन के उड़े परखच्चे, चार युवक चमत्कारिक रूप से…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार रात करीब 11.10 बजे नवापारा-अभनपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर अचानक फिल्मी स्टाइल में पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि गाड़ी में सवार चारों युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गए। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक चारों युवक अभनपुर क्षेत्र के दरबा मुर्रा गांव के निवासी हैं, जो नवापारा अस्पताल में मरीज छोड़कर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके कारण ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया और गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकराकर रॉग साइड में पलटती चली गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन चारों युवकों को खरोंच तक नहीं आई, जिसे स्थानीय लोग ‘चमत्कार’ से कम नहीं मान रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार सड़क पर गाय आ जाने के कारण चालक का नियंत्रण खो बैठा और वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। फिलहाल किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है। लोगों ने तेज रफ्तार से बचने और सड़क पर सतर्कता बरतने की अपील की है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः रेत भरे वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत











