भीषण सड़क हादसाः खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो घुसी, दो परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 गंभीर घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हादय सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार भैंसाबेड़ा बड़ेडोंगर के निवासी थे, जो कोंडागांव में फिल्म देखकर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो सीजी 27 आर 7920 में कुल 12 युवक सवार थे। हाईवे पर पहुंचते ही वाहन तेज गति में था और इसी दौरान सड़क के बीच खराब खड़े ट्रक सीजी 04 एचयू 8214 से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पांच युवकों ने वहीं दम तोड़ दिया।
पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत
मृतकों क पहचान नूतन मांझी (18), शत्रुघ्न मांझी (26), लखनराम मंडावी (40), उपेंद्र मंडावी (17), रूपेश मंडावी (23) और एक अज्ञात युवक शामिल है। हादसे में धनेश्वर नाग (18), दामेंद्र नाग (22) और रामचंद्र राणा (27) की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं सोगेंद्र मंडावी (22) और रविंद्र नेताम (28) गंभीर रूप से घायल हैं। चालक ओंकार नाग व दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
टोल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात में ही मोर्चा संभालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ट्रक लंबे समय से सड़क पर खड़ा था, पर न तो उसे हटाने के लिए क्रेन उपलब्ध थी और न ही मौके पर कोई गार्ड मौजूद था।
गांव में पसरा मातम
ग्रामीणों का कहना है कि यदि टोल प्रबंधन सावधानी बरतता, तो इतनी बड़ी त्रासदी टाली जा सकती थी। घटना के बाद बड़ेडोंगर क्षेत्र में मातम का माहौल है। एक साथ पांच युवकों के निधन ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं और किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला। प्रशासन ने मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा में भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, कार के उड़े परखच्चे











