प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ: अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन, पौष्टिक आहार और मुस्कान के साथ बच्चों के संग बांटी खुशियाँ
‘प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ के तहत कलेक्टर ने कर्मचारियों को दी जन्मदिन की बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, ड्रेसर ग्रेड 1 भानु प्रताप, स्वास्थ्य विभाग गायत्री साहू, व्याख्याता वेणु साहू ने बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 14 कर्मचारियों को एसएमएस द्वारा ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन की पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।
इस प्रोजेक्ट, आओ बाँटें खुशियाँ के तहत अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने प्राथमिक शाला पी जामगांव में अपने जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने न्योता भोज का आयोजन किया। जिसमें सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया, साथ ही सभी बच्चों को उपहार के रूप में पेन, पेंसिल और कॉपी भेंट किया। उन्होंने कहा कि आज बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर अच्छा लगा। यह छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, एक साथ बच्चे पीते हैं पानी, रायपुर जिला प्रशासन का अनूठा प्रयोग