प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर दीपमय हुआ नवापारा का अखण्ड रामायण चौक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा का द्वितीय वर्षगांठ पूरे देश में जोर शोर से मनाया गया। वहीं इस पावन अवसर पर जय श्री राम नवयुवक अखण्ड रामायण समिति, शीतलापारा नवापारा नगर के तत्वावधान में मंगलमूर्ति हनुमान जी मंदिर, अखण्ड रामायण चौक पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर पूरे मंदिर परिसर एवं चौक को सैकड़ों दीपकों से आकर्षक ढंग से सजाया गया, दीपों की रोशनी से वार्ड जगमग हो उठा और वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राम-राम संकीर्तन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इसके पश्चात श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ तीन बार हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराया गया। साथ ही 108 बार राम-राम जाप कर प्रभु श्रीराम एवं मंगलमूर्ति हनुमान जी का स्मरण किया गया।
धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में मंगलमूर्ति हनुमान जी की भव्य आरती उतारी गई, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सहभागिता करते हुए भक्ति रस का अनुभव किया। आरती पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण किया गया। इस पावन आयोजन में शीतलापारा नवापारा सहित आसपास के मोहल्लों के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम कुंभ मेला में 15 दिवसीय विशाल नि:शुल्क भोग भंडारा का होगा आयोजन











