थाने के पास बेखौफ फायरिंग: जन्मदिन के नाम पर बुलाकर युवक पर चलाई गोली, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। दो अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाकर कई राउंड फायर किए। एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है।
दो नकाबपोश युवकों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर हाट बाजार में रहने वाले विकास प्रजापति शादी-पार्टी में डेकोरेशन और साउंड का काम करते हैं। घटना वाले दिन आरोपियों ने उन्हें फोन पर बुलाकर कहा कि उनके घर में जन्मदिन है, जिसका डेकोरेशन करना है। विकास अपने एक दोस्त के साथ कैलाश नगर सब्जी बाजार के पास पहुंचे। जैसे ही वे खड़े हुए, दो नकाबपोश युवकों ने नजदीक आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोली के निशान और खाली खोखा बरामद
गोली कान के पास से गुजरने के बाद विकास गली की ओर दौड़े और एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। उनका दोस्त थाने की तरफ भागा। हमलावरों ने विकास को खोजने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में दीवार पर गोली के निशान मिले और एक खाली खोखा बरामद किया गया। इससे स्पष्ट है कि हमलावरों ने एक से अधिक राउंड फायरिंग की। पुलिस इस मामले को रंजिश से जुड़ा संगीन अपराध मानकर जांच कर रही है।
वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
पीड़ित के बड़े भाई गंगाधर प्रजापति ने आरोप लगाया है कि वारदात के पीछे करण साव का हाथ है। जनवरी 2024 में उसके चचेरे भाई शिवम साव की हत्या हुई थी, जिसमें विकास के चचेरे भाई राहुल प्रजापति पर आरोप लगा था और वह वर्तमान में जेल में बंद है।
गंगाधर ने दावा किया कि उसी घटना का बदला लेने के लिए करण साव ने फायरिंग करवाई। बताया गया कि शिवम की मौत के बाद करण ने कहा था कि हमारे घर का चिराग बुझा है, तुम्हारे घर का भी एक चिराग बुझेगा। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या की पुरानी रंजिश को आधार बनाकर अब विकास को खत्म करने की साजिश रची गई है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जांच जारी है और पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











