गरियाबंद में शटल उत्सव का होगा आयोजन, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की टीमें होंगी आमने-सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बैडमिंटन खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए खास खबर है। गरियाबंद बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में “शटल उत्सव – गरियाबंद” के अंतर्गत पुरुष डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 10 एवं 11 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शहर के इंडोर स्टेडियम, गरियाबंद (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगी, जहां दो दिनों तक जबरदस्त मुकाबलों का रोमांच देखने को मिलेगा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शनिवार और रविवार को होने वाले मुकाबलों में प्रदेश के बेहतरीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजक समिति ने बताया कि प्रतियोगिता 10 एवं 11 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क ₹600 प्रति टीम देना होगा। खेलने के लिए शटल Yonex Mavis 350 का उपयोग किया जाएगा। साथ ही सभी मैच मानक बैडमिंटन नियमों के अनुसार खेले जाएंगे। विजेता टीम को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रथम ₹15,000 + ट्रॉफी, उपविजेता: ₹10,000 + ट्रॉफी और तृतीय स्थान: ₹5,000 + ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।
आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। वहीं स्पष्ट किया गया है कि मैच के दिन किसी भी प्रकार की एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक टीम के सदस्य रौनित रोहरा, नितेश साहू, आर्य वैभव मिश्रा, आयुष परिहार, राहुल निर्मलकर, यशवित मृणाल, अब्दुल मेमन, मोहक शौर्यवंश चन्द्रकार एवं आशुतोष राजपूत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
पंजीकरण व संपर्क
पंजीकरण लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdUJE8vrhEsDUCl_OoWCbt9-5jsthRs_V5_SFNBfKNfd3DgAQ/viewform?usp=header
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











