ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन, आईटीआई रायपुर में रोजगार मेला 19 जून को

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के द्वारा ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में प्रशिक्षण हेतु नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित किया गया है, जहाँ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।

रायपुर जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष के इच्छुक हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन दिनांक-15.06.2024 से जमा हो रहे हैं। प्रशिक्षण की अवधि-220 घण्टे (लगभग 02 माह) तथा आवश्यक योग्यता 10वी पास है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर-0771-2443068 एवं अन्य नम्बर-9109321845, 7828246081 में संपर्क कर सकते है।

आईटीआई रायपुर में रोजगार मेला 19 जून को

रायपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में विभिन्न प्रतिष्ठान एवं फर्म के द्वारा प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं फर्माें के द्वारा प्रशिक्षुओं का चयन कर रोजगार दिया जाएगा। जिसमें इच्छुक प्रशिक्षु अपने सभी दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय पर संबंधित संस्था में उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

लाईवलीहुड कॉलेज में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने आवेदन आमंत्रित, इन कोर्स में मिलेगा प्रशिक्षण

Related Articles

Back to top button