अभद्र टिप्पणी पर भड़का सिंधी, अग्रवाल, जैन और माहेश्वरी समाज, नवापारा थाने में ज्ञापन सौंपकर की FIR दर्ज करने की मांग, कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के सिंधी, अग्रवाल, जैन और माहेश्वरी समाज ने अमित बघेल द्वारा रायपुर में समाज के आराध्य देवों पर अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर (FIR ) दर्ज करने की मांग को लेकर नवापारा थाने में ज्ञापन सौंपा।

समाज ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अमित बघेल अध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा मीडिया बयान में सिंधी समाज के पूज्यनीय इष्टदेव संत झूलेलाल के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सिंधी पाकिस्तानी शब्दों का उपयोग किया गया, जबकि सिंधी समाज अविभाजित भारत का एक अंग सिंध प्रदेश में निवासरत था। विभाजन की सर्वाधिक पीड़ा हमारे पूर्वजों ने झेली है, आज हमारा समाज भाषा के नाम पर या किसी भी प्रकार की मांग नहीं करता, बल्कि हमारा समाज बढ़ते कदम और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मानवता के नाते सर्व समाज की सेवा हेतु तन मन धन से जुटा रहता है।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इस बयान से न केवल सिंधी समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज और माहेश्वरी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि लाखों लोगों के आराध्य झूलेलाल सांई, महाराजा अग्रसेन जी, प्रेरणा स्रोत पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विरूद्ध अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे संपूर्ण समाज में अत्याधिक रोष व्याप्त है। इसलिए अमित बघेल जैसे मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का बाहर रहना समाज एवं प्रदेश के लिए घातक होगा।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अमित बघेल के विरूद्ध तत्काल एफ. आई. आर. दर्ज कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने पर विधि अनुसार अन्य कठोर कार्यवाही की जावे। यदि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो सभी समाज द्वारा मिलकर उग्र आंदोलन किया जावेगा।

इस अवसर पर सिंध समाज के धनराज मध्यानी और अग्रवाल समाज के गिरधारी अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त ही हो सकता है क्यों कि एक सामान्य व्यक्ति इस तरह किसी धर्म गुरुओं पर टिप्पणी नहीं करता। इस तरह किसी समाज को लेकर टिप्पणी करना किसी षड्यन्त्र का हिस्सा हो सकता है। ऐसे में हम सभी को एक रहना है।

ज्ञापन सौंपने अग्रवाल समाज से गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अतुल, संदीप, अखिलेश, सिंध समाज से समाज अध्यक्ष सुंदर दास पंजवानी, धनराज मध्यानी, प्रताप छाबडा, अशोक नागवानी, टिकम दास साध्वानी, बृजलाल सेवानी, गोविंद राजपाल, जवाहर जीवनानी, ईश्वर जगवानी, अंकित मेघवानी, करतार आयल सिंघानी, नानक मूल चांदानि, भरत नागवानी, शंकर राजपाल, राकेश जीवनानी, माहेश्वरी समाज से सुरेश काबरा, राजू काबरा, श्री सारडा, लाला दम्मानी, दिपेश काबरा, रजत काबरा, निखिल तपड़िया, सुशील सोनवानी, जैन समाज से संजय पाटनी, गोलू चौधरी सहित कई सामाजिक जन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा में सिटी जीनियस कॉन्टेस्ट का आयोजन, बच्चों ने दिखाया ज्ञान का हुनर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button