मोबाइल के लिए बेटे ने पिता की कर दी हत्या, पीट-पीटकर ले ली जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में पिता और पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है जहां बेटे ने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे अपने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामभरोस पण्डो 22 वर्ष पिता सुमार 55 वर्ष से मोबाइल खरीदने के लिए 5 हजार रुपए की मांग कर रहा था, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया और गुस्से में बेटे को थप्पड़ जड़ दिया। मार खाकर बेटा तिलमिला गया और उसने अपने पिता को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिसके बाद उसने डंडे से ताबड़तोड़ हमलाकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी रामभरोसे को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों पर विवाद पहले भी होता रहता था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में मर्डर, गरियाबंद से आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल को लेकर विवाद के बाद सिर पर फावड़ा मारकर हत्या