कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या: इस बात से था नाराज, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलयुगी बेटे ने अपनी सगी मां को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी आदतन शराबी है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार डभरा खुर्द गांव के रहने वाले अनिल पटेल ने 70 साल की मां अवधमति पटेल की पीट पीटकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पड़ोसी श्रवण पटेल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। श्रवण पटेल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनिल शराब पीने का आदि है। इसी बात को लेकर अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता रहता था।
Read More News : पति ने पत्नी को महानदी पुल से फेंका, ऐसे बची जान
गांव में छिपकर बैठा था आरोपी
पुलिस ने पंचनाम कार्यवाही कर मृतका के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं आरोपी की तलाश में जुट गई। बताया गया कि आरोपी गांव में छिपा हुआ था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
शराब के लिए चावल बेचने जा रहा था बेटा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घर का चावल को बेचकर शराब लेने जा रहा था, तभी मां ने घर का चावल नहीं ले जाने की बता कही। इतने में गुस्से आकर अपनी मां को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
पत्नी की हत्या कर बच्चे को लेकर भागा आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने