गरियाबंद जिले के चयनित विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य गांवों में आज से 15 जुलाई तक लगेगा शिविर, किन किन गांवों में लगेगा शिविर देखिए सूची
कलेक्टर ने शिविर के सुचारू क्रियान्वयन एवं लोगों की सक्रिय भागीदारी की अपील की

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के जनजाति बाहुल्य इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज की बेहतर सुविधाओं जैसे मूलभूत जरूरतों को विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। गरियाबंद जिले के 334 ग्राम को इस अभियान में शामिल किया गया है।
इनमें विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत कुल 126 ग्राम, मैनपुर अंतर्गत कुल 144 ग्राम, छुरा अंतर्गत 50 ग्राम, फिंगेश्वर अंतर्गत 05 ग्राम एवं विकासखड-देवभोग अंतर्गत 09 ग्राम शामिल है। इन 334 ग्रामों के कल्याण एवं संवर्धन के लिए कलेक्टर बी एस उईके के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्ययोजना बनाकर संबधित विभागों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। इन गांवों में शासन की विभिन्न योजनाओं से शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के लिए 05 जुलाई से 15 जुलाई तक धरती आबा संतृप्तिकरण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविर में ग्रामीणों को 17 विभागों की 25 योजनाओं से यथासंभव मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा।
यह शिविर छुरा विकासखण्ड अंतर्गत 05 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन परसदाखुर्द में आयोजित होगा । इसी प्रकार 06 जुलाई को ग्राम पंचायत कनसिंघी में, 07 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन पेण्ड्रा में, 08 जुलाई को ग्राम पंचायत पीपरडछेड़ी में एवं 09 जुलाई को ग्राम पंचायत कोसमी में शिविर लगेगी। देवभोग विकासखण्ड अंतर्गत 11 जुलाई को ग्राम पंचायत बरबहली, 12 जुलाई को ग्राम पंचायत घोघर व 13 जुलाई को सुकलीभाठा में शिविर लगेगी।
फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत इन गांवों में शिविर
फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत 14 जुलाई को ग्राम पंचायत भेंडरी में, 15 जुलाई को ग्राम पंचायत बोड़की में, गरियाबंद विकासखण्ड में 05 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन पंडरीपानी में, 06 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन डुमरबाहरा में, 07 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन फुलकर्रा में, 08 जुलाई को ग्राम पंचायत मजरकट्टा, 09 जुलाई को ग्राम पंचायत छिंदौला, 10 जुलाई को पतोरादादर, 11 जुलाई को जंगलधवलपुर, 12 जुलाई को आमामोरा, 13 जुलाई को कस, 14 जुलाई को कोचवाय में, 15 जुलाई को कोसमी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसी तरह मैनपुर विकासखण्ड में 05 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन देहारगुड़ा, 06 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन तुहामेटा, 07 जुलाई को ग्राम पंचायत दबनई में, 08 जुलाई को कोकड़ी, 09 जुलाई को बोईरगांव, 10 जुलाई को फरसरा में, 11 जुलाई को इंदागांव में, 12 जुलाई को मंदागमुड़ा में, 13 जुलाई को चिखली में, 14 जुलाई को नवापारा में एवं 15 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन मटिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, इन समस्याओं को लेकर मिले 42 आवेदन