राजिम-फिंगेश्वर में तंबाकू पर सख्ती: 32 दुकानों पर छापा, जर्दा युक्त पान मसाला जब्त, काटा चालान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य के लिए घातक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राजिम और फिंगेश्वर क्षेत्र में कोटपा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित जर्दा युक्त पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।
औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ध्रुव के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, गरियाबंद की टीम ने राजिम एवं फिंगेश्वर पुलिस की सहायता से एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल 32 पान दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई दुकानदारों द्वारा जर्दा मिक्स्ड पान मसाला खुले में एवं पैकेट में बेचते हुए पाया गया। उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई। विभिन्न दुकानदारों पर कुल 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि जर्दा युक्त पान मसाला मुंह के कैंसर, हृदय रोग सहित कई गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण है। युवाओं और बच्चों को इससे बचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। कोटपा अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री, प्रदर्शन और विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। भविष्य में जिले सहित पूरे राज्य में इस तरह की सघन जांच और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की उपलब्धता पूरी तरह समाप्त की जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम मेला को लेकर पुलिस सख्त, गुंडे-बदमाशों को तलब कर दी गई सख्त हिदायत











