सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के छात्रों ने युवा उत्सव में दिखाया अपना हुनर, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इन्होंने बनाया स्थान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्रों ने पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव में हिस्सा लिया। तीन दिन तक चले इस आयोजन में महाविद्यालय से अलग-अलग विधाओं में प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें रंगोली में बी.एड से राजकुमार जगत, बीएससी से कुसुम निषाद पोस्टर मेकिंग, नैना निषाद DCA ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोमल साहू एवं विकास साहू बीसीए वाद विवाद, परिचर्चा में वैष्णवी साहू ने हिस्सा लिया।
फूलचंद महाविद्यालय की ओर से युवा महोत्सव में समूह लोक नृत्य में शुभम देवांगन, ईसा देवांगन, संतोषी, मीनाक्षी बघेल, मीनाक्षी चेलक, लोमस साहू, गोविंद जितेश, दीक्षा रानी, पूरन ने नृत्य के द्वारा गांव की पंरपरा, संस्कृति, को दर्शाया। वन एक्ट प्ले में सोनीका दिवाकर, टीना रानी, देवीशा साहू, तनु साहू, नवीन साहू, गुलशन साहू, दामिनी साहू, अंजू साहू, खुशबू साहू इन सभी ने डिजिटल स्कैम पर आधारित शानदार नाटक प्रस्तुत किया। जिसमे स्कैमर्स के द्वारा फर्जी कॉल , नौकरी के झांसे, नकली ईमेल आईडी से वीडियो बनाना और उसे अपलोड करना, ड्रग्स के नाम पर ठगी आदि के विषय में लोगों को जागरूक करने हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया।
इन्होंने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
युवा महोत्सव मेंं अच्छा प्रदर्शन कर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की कुसुम निषाद ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रंगोली में बी. एड से राजकुमार जगत द्वितीय स्थान पर रहे एवं डीसीए की नैना निषाद ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय परिवार ने दी बधाई
छात्र-छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय चित्रोपला शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाड़िया एवं भावना यश अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की एवं विजेताओं को साउथ जोन जाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य शोभा गावरी, उप प्राचार्य मनोज मिश्रा, सहायक प्राध्यापक कार्यक्रम प्रभारी नयना पहाड़िया, लोमस कुमार साहू, समस्त सहायक प्राध्यापकों, सहित महाविद्यालय परिवार ने विजेताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ