शादी की रस्म के बीच आ धमकी पुलिस, दूल्हे को ले गई साथ, डाल दिया सलाखों के पीछे, जानिए क्या है मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- घर में शादी की रस्में चल रही थी। शादी में आए सभी मेहमान और परिजन मंडप पर दूल्हे की रस्म की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान घर में अचानक पुलिस आ धमकी और दूल्हे को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दूल्हे पर एक युवती ने धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत युवती ने 16 मई को थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल, सक्ती जिले का रहने वाला नन्द लाल निषाद ( 26 वर्ष ) पेश से मैकेनिक है और कोरबा के रामपुर में रहता है। दो साल पहले मोहल्ले की एक युवती से उसकी जान पहचान हुई थी। वॉट्सऐप पर बातचीत होते-होते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। पीड़िता का आरोप है कि शादी का वादा कर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हो गई, तो आरोपी नन्द लाल ने गर्भपात करवा दिया। पीड़िता ने नंदलाल से शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। इतना ही नहीं नंदलाल दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था।
पीड़ित युवती ने बताया कि, नन्द लाल ने शादी का वादा किया था, लेकिन चोरी-चुपके शादी करने जा रहा था। उसके दोस्तों के जरिए पता चला कि नंदलाल किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। इसके बाद इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी के घर पहुंची। जहां शादी की रस्म में बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
शादी के दूसरे दिन दूल्हे पर रेप का आरोप, युवती बोली शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म