हरिहर शाला में हो रहा समर कैंप का आयोजन, नई गतिविधियां सीख रहे छात्र-छात्राएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में 20 मई से निरंतर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालक, समुदाय एवं विषय विशेषज्ञ व्दारा संस्था में विभिन्न गतिविधियों मेें छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
इस समर कैंप में छात्र-छात्राएं भाग लेकर नित नई गतिविधियां सीख रहे है। जिनमें प्रमुख रूप से कराटे, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेंहदी, जुंबा एरोबिक्स, गायन, स्पोकन इंग्लिस, कम्प्यूटर बेसिक नालेज, वर्ड, एक्सेल आदि है। प्रशिक्षक के रूप में कु भूमिका साहू व्दारा जुंबा एरोबिक्स, गायन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण रेणुका यादव, कु शिखा यादव, अर्चना सिंग व्दारा समूह गायन, पेंटिंग का प्रशिक्षण श्रीमती आरती तिवारी व्दारा दिया जा रहा है।
खेलकूद के अंतर्गत व्यायाम शिक्षक एसएन देवांगन के मार्गदर्शन में क्रिकेट, योग आदि का प्रशिक्षण विजय गिलहरे व्दारा दिया जा रहा है। इंडोर गेम में लूडो, कैरम, सांप सीढ़ी आदि का संचालन प्रधानपाठक आलोक ठाकुर, शिक्षक अश्वनी साहू, बल्लूराम देवांगन, भारतलाल साहू, होरीलाल चांदने आदि शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कम्प्यूटर के बेसिक नालेज का प्रशिक्षण कु डाली साहू, किशनसिंग ठाकुर व्दारा दिया जा रहा है। समर कैंप से छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। समस्त गतिविधियों का संचालन संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा व्दारा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा आकर्षक नगद पुरस्कार