बोरसी स्कूल में तंत्र-मंत्र का मामला, प्राचार्य कक्ष के बाहर मृत पक्षी, नींबू, सिंदूर और तंत्र-मंत्र अनुष्ठान की क्रियाएं मिलीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बोरसी स्कूल में तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक पक्षी की बलि दी गई थी। सुबह स्कूल खुलने पर बच्चे स्कूल पहुंचे। वहां प्रिंसिपल के कमरे के ठीक सामने वाले दरवाजे पर खून से सना एक पक्षी, नींबू, सिंदूर और कुछ अलग-अलग रेखाओं से रंगोली बनाई गई थी और तंत्र-मंत्र जैसे चिह्न उकेरे गए थे। यह देखकर बच्चे घबरा गए। मामला दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी गांव का है।
बताया जा रहा है कि अंधविश्वास में घिरे शिक्षकों ने सफाई करवाने के बजाय एक बैगा को बुलाकर पूजा करवाई। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पद्मनाभपुर पुलिस स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कौन था और उसका मकसद क्या था?
घटना के बाद छात्राओं के अलावा परिजन भी डर गए। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। शिक्षकों का कहना है कि यह शरारती तत्वों की हरकत है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चंद्राकर के मुताबिक शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हें स्कूल के शिक्षकों से यह जानकारी मिली है। यह काम प्रिंसिपल के कमरे के बाहर किया गया है। इसका मकसद बच्चों और शिक्षकों को डराना है ताकि वे स्कूल न आएं। यह अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। सभी को समझाया गया है ताकि पढ़ाई का माहौल बना रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गांव में मिला बैगा का शव, तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस