तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, बस खाई में गिरी, 10 की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । इस हमले में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है साथ ही 33 लोग घायल हुए है। तीर्थयात्रियों से भरी बस शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी ।

जानकारी के अनुसार रविवार 9 जून को रियासी जिले के शिव खोरी इलाके में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस पर गोलियां चलाई गईं। आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी शुरू की तो ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से काफी यात्री घायल हो गए। संदिग्ध आतंकवादियों की संख्या का अभी पता नहीं चल सका है।

रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने संतुलन खो दिया और बस खाई में जा गिरी। इस घटना में 10 लोगों की जान गई है और 33 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, वे स्थानीय नहीं है।

 

यह हमला उस समय हुआ। जब देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही थी।

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

कारोबारी की हत्या करने पहुंचे 4 अंतर्राष्ट्रीय शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सलमान खान के घर हुए हमले में इसी गैंग का आया था नाम

Related Articles

Back to top button