शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म: पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, आरोपी ने युवती और बच्चे को अपनाने से किया इनकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में नाबालिग युवक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा और उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करने लगा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई, उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। इसके बाद आरोपी युवती और बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र की है।

एक साल तक किया शारीरिक शोषण

मिली जानकारी के अनुसार, माँ ने 1 अप्रैल 2025 को थाना मैनपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी गणेश सोरी ने प्रेम प्रसंग के बहाने जनवरी 2024 में बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और फरवरी 2025 में उसने जिला अस्पताल गरियाबंद में एक बच्ची को जन्म दिया।

इसके बाद जब पीड़िता के परिवार ने आरोपी से बेटी के साथ शादी करने और बच्चे को अपनाने की बात कही, तो आरोपी ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। मैनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गणेश सोरी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)ढ़ भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना मैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने वैज्ञानिक एवं कानूनी आधारों पर जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित किए, जिससे न्यायालय में मजबूत केस प्रस्तुत किया जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

दुष्कर्म के आरोपी को सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से किया गया दंडित, पॉक्सो एक्ट के तहत हुई कार्रवाही

Related Articles

Back to top button