नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी नीलकंठ साहू ने किया पदभार ग्रहण, विधायक इंद्र कुमार हुए शामिल, की ये घोषणाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नवापारा क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुन्दरकेरा में नीलकंठ साहू ने गांव की जरूरत और किसान की चिंता को समझते हुए बतौर प्राधिकृत अधिकारी पदभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुन्दरकेरा पंचायत भवन चौक के पास आयोजित हुआ, जहां विधायक इंद्र कुमार साहू ने उन्हें विधिवत शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा से हुई। जिसके बाद ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समिति के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

विधायक ने की घोषणाएं

विधायक इंद्र कुमार साहू ने किसान हित में 13 लाख 50 हजार रुपये की लागत से किसान सदन निर्माण और 5 लाख रुपये से रंगमंच सौंदर्यीकरण की घोषणा की। साथ ही गांव में आंगनबाड़ी भवन और सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार

जनसभा में विधायक इंद्र कुमार साहू और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने जनता को संबोधित करते हुए सहकारिता की मजबूती, पारदर्शिता और विकास की दिशा में काम करने का भरोसा दिलाया। साथ ही मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने संगठनात्मक बाते बताते हुए कहा कि किसानों के प्रति पूर्ण जवाबदरी से कार्य करे साथ ही ईमानदारी पूर्वक कार्य सम्पादन पर जोर दिया। 

नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी नीलकंठ साहू ने पदभार ग्रहण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मैं किसानो की सेवा करते रहूंगा और भारतीय जनता पार्टी का सिपाही बनकर पार्टी का नाम रोशन करूंगा। भारतीय जनता पार्टी विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है जो एक कार्यकर्ता को ऊंचे से ऊंचे पद में बिठा देता है। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है वह धरती पर भगवान हैं उनकी सेवा सर्वोपरि है।

इस अवसर पर समिति प्रबंधक बरखा रानी साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, भाजपा रायपुर ग्रामीण जिला मंत्री परदेसी राम साहू, जनपद उपाध्यक्ष खेलूंराम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सरपंच धनेश्वर टण्डन, रवि साहू, धीरज साहू, धनमति साहू, टिकेंद्र साहू, अखिलेश ठाकुर, थानेंद्र साहू, योगेंद्र ध्रुव, सहित भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

किसानों को होगा सीधा लाभ : ‘कृषक उन्नति योजना’ के तहत दिशा-निर्देश जारी, इन फसलों पर मिलेंगे 11,000 रुपये प्रति एकड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button