छुरा ब्रेकिंग: ऑटो सेंटर संचालक की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :-छुरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ऑटो सेंटर संचालक की उसकी दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार छुरा क्षेत्र के ग्राम मुड़ागांव के मुख्य चौक पर ऑटो सेंटर की दुकान है। दुकान के अंदर संचालक कुंज बिहारी साहू की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। बताया गया कि एक दिन पहले कुंज बिहारी अपने साथियों के साथ दुकान पर था। शाम होने के बाद जब सभी साथी अपने-अपने घर चले गए तो कुंज बिहारी अपने घर नहीं पहुंचा। सुबह जब साथी दुकान पर पहुंचा और शटर खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए।
दुकान के अंदर गाड़ियों और रिपेयरिंग के सामान के बीच कुंज बिहारी साहू की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी मिली। उसके गले में रस्सी का टूटा हुआ हिस्सा बंधा हुआ था, जबकि रस्सी का दूसरा हिस्सा पंखे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना देने के दो घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?
छुरा थाना क्षेत्र में एक महीने के अंदर चार से अधिक आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही हैं। क्या इन घटनाओं के पीछे आर्थिक तंगी, पारिवारिक विवाद या कोई और वजह है? पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करनी होगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
News Updating..
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p