गंगरेल बांध में मिली युवक की लाश, एक सप्ताह बताई जा रही पुरानी, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में गंगरेल बांध में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की लाश डैम के पीछे फूटहामुड़ा के पास पानी में तैरते हुए मिली है। मृतक के हाथ पर एक टैटू बना हुआ है, जिसमें जैक लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि लाश बुरी तरह से सड़ चुकी थी। जिसके चलते शिनाख्त करने में समस्या हो रही थी। पुलिस ने आसपास थानों और ग्रामीणों से पूछताछ करने पर शिनाख्त हो गई है। मृतक मगरलोड क्षेत्र के ग्राम अरौद निवासी जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा रूप में हुई है। युवक की लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है।

केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, केरेगांव पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट और हाथ काटकर थैले में लेकर घूमता रहा आरोपी, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

Related Articles

Back to top button