जाम तोड़ने पर विवाद, साले ने जीजा को मार डाला, सिर पर सिलबट्टे से किया हमला, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अमरूद तोड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद में साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी। जीजा-साले के बीच लेनदेन को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने घर में रखे सिलबट्टे से वार कर जीजा की जान ले ली। घटना दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
अमरूद तोड़ने को लेकर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार भिलाई के रहने वाले मृतक राजकुमार शेट्टी पिता देवेंद्र शेट्टी एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। शनिवार सुबह करीब 11 बजे राजकुमार अपनी पत्नी के साथ अपने साले गोविंद राम शेट्टी के बोरसी स्थित पंचशील सेक्टर वाले घर पर अमरूद तोड़ने गया था। घर पहुंचने पर पत्नी ने राजकुमार को गेट के बाहर रुकने को कहा और खुद अमरूद तोड़ने की बात कही, लेकिन राजकुमार नहीं माना और खुद अंदर जाकर पेड़ से अमरूद तोड़ने लगा।
सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या
इसी बात को लेकर गोविंद नाराज हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान मृतक राजकुमार के हाथ में मौजूद डंडा गोविंद ने छीन लिया और उसी से हमला कर दिया। इसके बाद घर के अंदर रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार किया। सिर पर गंभीर चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद गोविंद भागा नहीं, बल्कि सीधे पद्मनाभपुर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टे और अन्य सामान को जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुराने पैसों के विवाद ने बढ़ाई दुश्मनी
पुलिस जांच में सामने आया कि जीजा-साले के बीच लंबे समय से जमीन बेचने से मिले पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा था। घटना के दिन यह पुराना विवाद मामूली बहस के साथ फिर भड़क गया, जो अंततः खूनी झगड़े में बदल गया। पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











