निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरा, छठवीं के छात्र की दर्दनाक मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से कक्षा छठवीं के छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल और गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है।
मध्यान भोजन के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ग्राम शारदापुर निवासी आलोक कुमार देवांगन (12 वर्ष) माध्यमिक शाला खुटहन में कक्षा छठवीं का छात्र था। गुरुवार को मध्यान्ह भोजन के बाद आलोक अपने दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते बच्चे परिसर में स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान आलोक को पेशाब लगी और वह भवन के छज्जे के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक निर्माणाधीन भवन का छज्जा भरभराकर नीचे गिर पड़ा, जिससे आलोक उसके नीचे दब गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों के अनुसार मृतक आलोक के पिता रमेश देवांगन मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इकलौते बेटे की इस दर्दनाक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव में हर आंख नम है और लोग प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद स्कूल परिसर और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद जनपद सीईओ निजामुद्दीन खान ने मामले के जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











