गरियाबंद ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर खेत में पलटी यात्रियों से भरी बस, 40 यात्री थे सवार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना देवभोग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे 40 यात्रीयों से सवार बस खरियार से झरिगांव जा रही थी। तभी मैनपुर विकासखंड के उरमाल और सरगीगुड़ा के पास बस अचानक असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया। गनीमत रहा कि सभी सवार यात्री सुरक्षित बच गए। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यात्रीयों के चिल्लाने का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं लगी। घटना कैसे हुई यह बात अभी सामने नहीं आ पाई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक की पहचान नहीं