कलेक्टर ने जिले के पत्रकारों का किया सम्मान, निर्वाचन, राजिम मेला के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए जताया आभार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समस्त पत्रकारों को श्रीफल एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकार साथी लोकसभा निर्वाचन, राजिम मेला एवं पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान सूचनाओं के बेहतर संचार एवं सही जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जनमानस तक सही खबरों की पहुंच सुनिश्चित की।
साथ ही राजिम मेला के दौरान राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य आयोजन का भी बेहतर प्रचार-प्रसार किया। कलेक्टर ने मीडिया के प्रतिनिधियों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए आभार जताया। साथ ही सभी का सम्मान किया।
कलेक्टर श्री अग्रवाल की मौजूदगी में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों के सम्मान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर श्री अग्रवाल का आभार जताया। इस दौरान अपर कलेक्टर नवीन भगत, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जिले के मीडिया प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK