फिंगेश्वर में दर्दनाक हादसा: वाहन से टक्कर के बाद पुल से नदी में गिरी बाइक, कंपाउंडर की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतका कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था। वह 24 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार पुल से नीचे नदी में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनासिल्ली निवासी महेश्वर साहू पिता गौतमराम साहू (26 वर्ष) महासमुंद स्थित अकाल पुरक अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था। वह ड्यूटी समाप्त कर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलटी 7639 से घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम कोसमखुटा के पास बगनई नदी पुल पर सामने से आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 09 सीके 0616 के चालक ने विपरीत दिशा में वाहन चलाते हुए महेश्वर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद महेश्वर गंभीर रूप से घायल होकर पुल से नीचे नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक गाय से टकराई, खेत में गिरा चालक, युवक की मौत, साथी घायल,











