छ.रा.वि.मं पत्रोपाधी अभियंता संघ की कार्यकारिणी गठित, रायपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता संघ के रायपुर शहर एवं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न हुआ। संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत दोनों ही क्षेत्रों में पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
रायपुर शहर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर इंजीनियर सतार बेग तथा क्षेत्रीय सचिव पद पर इंजीनियर दुष्यंत टंडन को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वहीं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर इंजीनियर कोमल साहू एवं क्षेत्रीय सचिव पद पर इंजीनियर आदित्य वर्मा को निर्विरोध चुना गया।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के वरिष्ठ सदस्यों एवं अभियंताओं ने निर्विरोध निर्वाचन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी अभियंताओं के हितों की रक्षा करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











