मुर्गा बनाने पर विवाद, पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, आत्महत्या दिखाने फांसी पर लटकाया शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– चिकन बनाने को लेकर हुए झगड़े में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रच दी। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
चिकन नहीं बनाने पर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम काराडेगा पटेलपारा निवासी गिरधारी पैंकरा (27 वर्ष) 24 दिसंबर की शाम बिना पूछे घर में मुर्गा लेकर आया और पत्नी से चिकन बनाने की बात कही। इस पर उसकी पत्नी डिजेश्वरी पैंकरा (24 वर्ष) नाराज हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गिरधारी ने घर में रखी लोहे की फुकनी और धारदार परसुल से पत्नी के साथ मारपीट की और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या को छिपाने के इरादे से आरोपी ने शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का नाटक रचा और ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मौके की परिस्थितियां और शव की स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, जिसमें डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि महिला की मौत गला दबाने से हुई हत्या है, न कि आत्महत्या।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की फुकनी, परसुल और रस्सी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, घर से मिला महिला का शव











