कोपरा में शराब दुकान खोलने का मामला गरमाया: नगरवासियों बोले जगह-जगह बिक रही शराब, इससे अच्छा शासकीय शराब दुकान खोला जाए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा में शराब दुकान खोलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जगह-जगह अवैध रूप से शराब बिकने से परेशान नगरवासियों ने शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर अब कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गए हैं। कोपरा वासियों ने शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।

दरअसल, नगर पंचायत कोपरा में शासकीय शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग ने नगर पंचायत परिषद का सुझाव मांगा है। तब से शराब दुकान खोलने को लेकर नगर का माहौल गरमाया हुआ है। एक ओर जहां व्यापारी संगठन, कृषि समिति और अवैध शराब बिक्री से क्षुब्ध नगरवासी शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं।

शराब दुकान खोलने आवेदन जमा

परिषद की पहली बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड अनुसार लोगों की सहमति एवं असहमति लेने के बाद निर्णय लेंगे। परिषद की बैठक में भी पार्षद जेठू राम ध्रुव एवं विक्रम साहू ने मदिरा दुकान की मांग को प्रमुखता से उठाया था। इधर नगर के लोगों एवं व्यापारी संघ से जुड़े लोगों ने भी सैकड़ों हस्ताक्षरों के साथ आवेदन जमा कर शराब दुकान खोलने की मांग की हैं। वहीं गरियाबांद पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात कर दुकान खोलने अनुरोध किया है।

अवैध शराब बिक्री से परेशान है नगरवासी

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोपरा एवं आसपास के गांवों में शराब बिक रही है, जहां लोग शराब लेने जाते ही हैं। ऐसे में उन्हें अन्य स्थानों पर जाने की बजाय नगर में ही सुविधा मिलनी चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि शराब की बिक्री नगर में खुले आम होती हैं। हर मोहल्ले में शराब बिकती हैं। जबकि नगर में अवैध शराब 200 रुपए से 250 रुपए तक बिक रहीं हैं। नगर में चुने हुए जनप्रतिनिधि भी नगर में अवैध शराब को रोकने में असफल रहे हैं।पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हैं। कुछ समय तक बंद रहता हैं। उसके बाद अवैध शराब बिक्री फिर शुरू हो जाती हैं।

छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश में 67 नए मदिरा दुकान खुलवाने के पक्ष में हैं। आबकारी विभाग को भी नगर वासी ने ज्ञापन सौंपा हैं नगर विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं नगर वासी की बैठक में शासकीय शराब खुलवाने के लिए प्रस्ताव पास कर हस्ताक्षर युक्त कापी समिति अध्यक्ष मोती लाल साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गरियाबंद में कलेक्टर को मदिरा दुकान खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं।

शराब विरोधी होते तो अवैध बिक्री को रोकने प्रस्ताव लाते

नगरवासियों का कहना है शासकीय शराब खुलने का विरोध करने वाले जिम्मदार लोग कहीं न कहीं दबाव में हैं। अगर ये वास्तविक में शराब विरोधी होते तो चुनाव के दौरान घरों घर शराब नहीं बांटते और नगर पंचायत परिषद की पहली बैठक में शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए प्रस्ताव लाते। ऐसे में संदेह है कि शराब की अवैध बिक्री को बढ़ावा देने और शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने की षड़यंत्र रची जा रही है। ताकि कुछ खास लोगों की अनैतिक तरीके से लाभ पहुंचाया जा सकें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

कोपरा में खुलेगा शराब दुकान! एनओसी को लेकर नपं. अध्यक्ष और नगरवासी हुए आमने-सामने

Related Articles

Back to top button