घर की भतीजी बनी चोर: बॉयफ्रेंड संग करोड़ों की चोरी, मौज-मस्ती में उड़ाया पैसा, पति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती ने लालच और ऐशो-आराम की चाह में परिवार के भरोसे को तोड़ते हुए पति व साथियों संग करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया। नकदी और सोने से कार खरीदी गई, होटल और पार्टियों में जमकर पैसा उड़ाया गया। पुलिस जांच में पूरा खेल उजागर हुआ और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पूरा मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह का है। पुलिस के अनुसार, डीटीओ अधिकारी विजय निकुंज के घर से चरणबद्ध तरीके से नकदी और सोने के बिस्किट चोरी किए गए। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड मिनल निकुंज (21) है, जो रिश्ते में डीटीओ अधिकारी की भतीजी लगती है। मिनल ने स्वीकार किया है कि उसने अलग-अलग समय पर चोरी कर करोड़ो रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया।

इधर रिपोर्ट 35 लाख की ही लिखाई गई थी। जबकि सच्चाई सामने आने के बाद परिवहन अधिकारी भी जांच के घेरे में आने का संकट मंडराने लगा है। क्योंकि, इतनी बड़ी मात्रा में सोने की मौजूदगी ने उनकी घोषित आय और संपत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आईफोन की चाह से शुरू हुआ अपराध

पुलिस जांच में सामने आया कि जशपुर में पढ़ाई के दौरान मिनल किराए के मकान में रहती थी और अक्सर अपने बड़े पिता विजय निकुंज के घर आया-जाया करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान अनिल प्रधान (25) से हुई, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बाद में उन्होंने शादी कर ली।

आईफोन खरीदने की चाह में मिनल ने सबसे पहले घर से 2 लाख रुपये नकद चुराए। जब किसी को इसकी भनक नहीं लगी तो उसने अपने जन्मदिन के लिए 3 लाख रुपये और निकाल लिए। इसके बाद लालच बढ़ता गया और उसने दीवान में रखी अटैची से सोने की बिस्किट, जेवरात और बड़ी मात्रा में नकदी चोरी करनी शुरू कर दी।

सोना बेचकर खरीदी कार

आरोपियों ने चोरी की रकम से रायपुर और भिलाई में तीन दिनों तक महंगी पार्टियां कीं, जिस पर करीब 5 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके बाद सोने की बिस्किट बेचने के लिए ओडिशा के राउरकेला गए। वहां से मिले पैसों से नकद में हरियर कार खरीदी गई। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि चोरी की रकम शराब, होटल, विला और ऐशो-आराम में खर्च कर दी गई।

6 दिसंबर को दर्ज हुई थी रिपोर्ट

6 दिसंबर 2025 को डीटीओ अधिकारी की पत्नी सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पुराने घर के कमरे का कुंडा टूटा हुआ था और दीवान में रखी अटैची से 15 लाख रुपये नकद, सोने की बिस्किट और जेवरात गायब थे। प्रारंभिक तौर पर चोरी की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई थी।

51 लाख से अधिक की बरामदगी

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 14 दिसंबर 2025 को रांची के एक होटल से मिनल निकुंज और अनिल प्रधान को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद अभिषेक इंद्रवार (28), लंकेश्वर बड़ाईक (35) और अलीशा भगत (29) को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 86300 रुपये नकद, एक हरियर कार, 100-50-20 ग्राम की सोने की बिस्किट, सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि डीटीओ अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

लव ट्रायंगल में युवक की हत्या: युवती ने फोन कर बुलाया फिर प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किया हमला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button