महानदी तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का विधान पूरा, चार दिनों तक चले पर्व का समापन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- पूर्वांचल वासियों ने सूर्य उपासना का छठ पर्व धूमधाम से मनाया। छठ पूजा विधान के लिए उपासक स्थानीय त्रिवेणी तट पर नगर सहित अंचल के उत्तर भारतीय परिवार की व्रती महिलाएं सूर्यास्त का अर्घ्य देने जुटीं। इस दौरान विभिन्न छठ गीत जैसे हम करेली छठ बरतिया से उनखे लाकी, चार कोना के पोखरवा जैसे गीत गाकर व्रत धारण की महिलाओं ने सुबह उगते सूर्य को जल एवं पूजन सामाग्री से अर्घ्य देकर छठ पर्व का विधान पूरा किया।
संध्या अर्ध्य के दौरान पूरा परिवार एक साथ नदी के किनारे उपस्थित होकर अस्तचल सूर्य को अर्ध्य देते है। अर्घ्य के समय गंगाजल का जल सूर्य देव को अर्पित किया जाता है और छठ मैया की पूजा प्रसाद के साथ की जाती है। सूर्य देव की पूजा के बाद रात्रि में छठ गीत गाए जाते हैं और व्रत कथा का पाठ किया । व्रत धारण की महिलाओं ने भगवान सूर्य उपासना कर परिवार की सुख समृध्दि की प्रार्थना की।
छठ दौरा जिसमें नई टोकरी, सूपा, सभी प्रकार के फल, गन्ना, मूली, ठेकुआ शामिल होता है। उसे परिवार के मुखिया पुरुष अपने सर पर रखकर पूजन स्थल तक लाते हैं। उपवास करने वाली व्रती महिलाएं नए कपड़े धारण करके ही पूजन करती है।
उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
पिछले तीन दिनों से चल रहे विधान के अंतिम दिन स्थानीय त्रिवेणी संगम स्थित नेहरू घाट पर छठ मैया को प्रसन्न करने मनोकामना के साथ चार दिनों का उपवास एवं पिछले 36 घण्टों से निर्जला व्रत धारण किए सुहागिन महिलाओं ने जल में उतर कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। जल सूर्य के अधिरक्षक देवता कहलाते है इस कारण जल से ही अर्घ्य देने का विधान है। अर्घ्य देते समय कलश से गिरते हुए जल की धारा को देखकर भगवान सूर्य को प्रणाम किया जाता है।
संकल्प धारण की महिलायें टोकरी एवं थाल में सजी पूजन सामाग्री को सामने रख गीत गाते छठ मैया का आवाहन कर रही थी। पारंपरिक गीतो से घाट पर अनूठा धार्मिक वातावरण बना रहा। नवापारा नगर सहित क्षेत्र जिसमें प्रमुख रूप से हनुमान एग्रो पारागांव, पिपरौद, छांटा, तर्री जैसे गांवों से पहुंचे परिवार उपस्थित थे।
ये रहे उपस्थित
छठ पूजा कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, अभनपुर भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू सहित स्थानीय नेताओं ने त्रिवेणी संगम तट पहुंचकर छठ माता का पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश के सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर पूजा में नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, डॉ राजेन्द्र गदिया, अजय कोचर, नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू , धीरज साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर भारतीय परिवार के लोग उपस्थित थे।
बढ़ई समाज के युवा अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि उपेंद्र सिंह, कमल किशोर शर्मा, विवेक प्रसाद, मदन विश्वकर्मा, श्याम किशोर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, अशोक शर्मा, राजीव शर्मा, शिवनाथ प्रसाद, रतनलाल परिवार द्वारा कोशी ( संकल्प ) भरा गया था ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
छठ महापर्व : 17 नवम्बर को नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय पूजन, कल सूर्य देव को दिया जाएगा अर्ध्य