बेटे ने पिता का काट दिया गला, पहले तीर धनुष मारकर घायल किया फिर टंगिया से काटा गला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 19 साल के बेटे ने अपने पिता की टंगिया मारकर हत्या कर दी। बाप-बेटे के बीच घर पर रहने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने पहले तीर धनुष मारकर पिता को घायल किया फिर टंगिया से गला काट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र का है।

कमरे में खून से लथपथ मिला शव

जानकारी के अनुसार ग्राम बगबुड़ा (महली) निवासी राम गुलाल मरावी (40) का शव 3 जून को घर के कमरे में खून से लथपथ मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार का निशान मिले थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर के आंगन में खून से सना टंगिया पड़ा था, जिससे बाद में हत्या का संदेह हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटे ने हत्या की बात कबूल की

पुलिस ने परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि मृतक रामगुलाल का अपने बेटे लवकेश उर्फ ​​गजरू (19 वर्ष) से ​​विवाद हुआ था। पुलिस ने लवकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसके पिता रामगुलाल बैगा की हरकतों से परिवार के सभी लोग परेशान थे। रामगुलाल ने लवकेश को काफी मारा-पीटा था, जिससे वह उसके साथ रहने से मना कर रहा था।

घटना वाले दिन घर में साथ रहने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे लवकेश ने पहले अपने पिता को तीर धुनष मारकर घायल कर दिया और फिर टंगिया से गला काट दिया। पुलिस ने मौके से प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विधिवत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

मृतक ने की तीन शादियां

बताया गया कि मृतक रामगुलाल ने तीन शादियां की थीं। आरोपी लवकेश उसकी पहली पत्नी का बेटा है। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद मृतक ने दूसरी शादी थी। दूसरी पत्नी के रहते हुए तीसरी शादी भी कर ली। दोनों पत्नियां साथ रहती थीं, लेकिन घटना के 6 दिन पहले सभी उसे छोड़कर चली गईं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंगः पैसे को लेकर विवाद, दो युवकों को चाकू मारा, पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

Related Articles

Back to top button