मतदान दलों को लेकर रवाना हुई बस का स्टेरिंग हुआ फेल, मचा हड़कंप, प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मतदान दलों को लेकर रवाना हुई बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के बाद चालक ने रफ्तार कम कर दिया। बस सड़क किनारे झाड़ियों में उतर गई। मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं एवं उन्हें दूसरी बस से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
आपको बता दें कि 17 नवंबर को प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विधानसभा भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के दूरस्थ इलाके भरतपुर क्षेत्र के सेक्टर क्रमांक 17 के छह मतदान केंद्रों के मतदान दलों को बुधवार को ही रवाना किया गया था, ताकि समय से पूर्व ये दल अपने मतदान केंद्रों में पहुंच सकें। मतदान दलों को लेकर जा रही बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0304 की धोवाताल के पास स्टेयरिंग फेल हो गई। बस के चालक ने बस की रफ्तार धीमी कर दी। बस को चालक ने मौका देखकर सड़क किनारे उतार दिया।
दूसरे वाहन से रवाना किया गया मतदान दल
बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी सवारों के पूरी तरह से सुरक्षित होने की जानकारी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा के निर्देश पर प्रशासनिक अमले के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में एक अन्य वाहन को तत्काल रवाना किया गया। उक्त वाहन में सवार होकर मतदान दल गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
दर्दनाक सड़क हादसा: निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत, जानिए पूरा मामला