लॉ के छात्र ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, चीखों से दहला हॉस्टल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लॉ सेकेंड ईयर के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। छात्र बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का छात्र है।
कमरे में अकेला था छात्र
घटना बड़ी कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामायण नगर स्थित एक निजी हॉस्टल की है। मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय आयुष यादव लंबे समय से इसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार सुबह उसका रूम पार्टनर किसी काम से बाहर गया हुआ था और आयुष कमरे में अकेला था। इसी दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
बोतल में लाया पेट्रोल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र अचानक अपने कमरे से बाहर निकला और पेट्रोल की बोतल लेकर लौटा। इसके बाद उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेला और आग लगा ली। आग लगते ही वह बुरी तरह झुलस गया और चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद छात्रों और लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही छात्र के दोस्त और हॉस्टल के अन्य छात्र मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की मदद से घायल छात्र को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र 60-70 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका है और फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस छात्र के दोस्तों, परिचितों और हॉस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके।घटना के बाद यूनिवर्सिटी और हॉस्टल परिसर में हड़कंप का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, स्टेटस में लिखा था “MISS YOU PAPA”











