ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, फूफा-भतीजे की मौत, चार माह पहले हुई थी युवक की शादी, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि फूफा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि युवक की चार महीन पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना दुर्ग जिले के भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव (27) अपने फूफा वीरेंद्र यादव (40) के साथ ससुराल गए हुए थे, जहां वे दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शुक्रवार शाम दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों पचपेड़ी गांव के समीप पहुंचे, तभी पाटन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भिलाई तीन थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया।
घर का इकलौता बेटा था देवराज
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक देवराज यादव के पिता हेमंत कुमार यादव ने बताया कि देवराज उनके परिवार का इकलौता कमाने वाला बेटा था। उसकी शादी को अभी महज चार महीने ही हुए थे।
बताया कि हादसे के स्थान पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है, जिससे ट्रक चालक की पहचान में परेशानी हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फरार ट्रक चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पारागांव में दर्दनाक हादसा: मुरुम लोड हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत











