गरियाबंद जिले के इस युवक को आने लगे दिग्गज क्रिकेटरों के फोन, पहले समझा मजाक, फिर पहुंच गई पुलिस, जानिए क्या है मामला
विराट कोहली, यश दयाल , साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के एक युवक को उसके मोबाइल पर मशहूर क्रिकेटरों के कॉल आने लगे। पहले तो युवक को लगा कि कोई मजाक कर रहा है। लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद उसे माजरा समझ में आया। दरअसल, युवक ने कुछ दिन पहले ही यह मोबाइल नंबर खरीदा था। जिसके बाद से इस तरह के कॉल आने लगे।
व्हाट्सएप डीपी में दिखी रजत पाटीदार की फोटो
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के देवभोग निवासी मनीष को 28 जून को स्थानीय मोबाइल सेंटर से एक सिम लिया था। उसे जियो नंबर जारी किया गया था। एक हफ्ते बाद, मनीष ने अपने दोस्त खेमराज की मदद से इस नंबर से व्हाट्सएप शुरू किया। इसे इंस्टॉल करते ही, क्रिकेटर रजत पाटीदार की डीपी व्हाट्सएप पर दिखाई देने लगी। दोनों ने इसे सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी समझा और इसे नजरअंदाज कर दिया
कोहली, डिविलियर्स समेत मशहूर क्रिकेटरों के आने लगे फोन
कुछ दिनों बाद, उसे अनजान नंबरों से कॉल आने लगे। कॉल करने वालों ने खुद को विराट कोहली, यश दयाल और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बताया। मनीष और खेमराज दोनों ही कोहली के प्रशंसक हैं और क्रिकेट देखने में भी रुचि रखते हैं। शुरुआत में, उन्हें लगा कि कोई कॉल के जरिए मजाक कर रहा है। खिलाड़ियों की पहचान से अनजान युवक उनसे मजाकिया लहजे में बात करता रहा, कॉल करने वाले उसे रजत पाटीदार नाम से पुकार रहे थे।
युवक के पास पहुंची पुलिस
मनीष को सब कुछ मजाक लगा। यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा। फिर एक दिन एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम रजत पाटीदार बताया। युवक ने इस कॉल को भी मजाक में लिया, ठीक वैसे ही जैसे पिछली कॉल्स को लिया था। रजत ने युवक से सिम वापस करने का अनुरोध किया। उसने कहा कि मैं क्रिकेटर रजत पाटीदार हूं। लेकिन मनीष ने इसे मजाक में लिया और कहा कि मैं भी धोनी बोल रहा हूं। जिसके बाद रजत ने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत कर दी है। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई।
बता दें कि क्रिकेटर रजत पाटीदार इंदौर के रहने वाले हैं और उन्होंने मध्य प्रदेश की साइबर सेल से संपर्क किया, फिर मध्य प्रदेश साइबर सेल ने गरियाबंद पुलिस की मदद से इस मामले को सुलझाया। युवक की सहमति से सिम पुलिस को सौंप दिया गया और बाद में पुलिस ने क्रिकेटर के पते पर भेज दिया गया।
दोबारा जारी हुआ था नंबर
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि क्रिकेटर रजत पाटीदार का यह नंबर पिछले 90 दिनों से बंद था। टेलीकॉम कंपनी के नियमों के अनुसार, अगर नंबर लंबे समय तक बंद या निष्क्रिय रहता है, तो उसे दोबारा आवंटित किया जा सकता है। इस मामले में भी यही हुआ है। क्रिकेटर रजत का नंबर युवक को जारी किया गया था। इस मामले में मध्य प्रदेश साइबर सेल ने मनीष के पिता से संपर्क कर सिम वापस करने का अनुरोध किया। उनकी सहमति से उन्होंने सिम देवभोग पुलिस को सौंप दी, जिसे पुलिस ने रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया।
मनीष और खेमराज ने कहा कि भले ही यह सब अनजाने में हुआ हो, लेकिन यह घटना हमें जीवन भर याद रहेगी। युवाओं को उम्मीद है कि उनकी इस मदद के लिए क्रिकेटर रजत पाटीदार कभी न कभी उनसे जरूर संपर्क करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, कई घंटे तक करता रहा ड्रामा, बोला मुझे ………