युवक की बेरहमी से हत्या: दर्जनभर हमलावरों ने घर से घसीटकर अर्धनग्न किया, धारदार हथियार और पत्थर से कुचलकर मार डाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। करीब दर्जनभर लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला, कपड़े उतारे और सड़क पर घसीटते हुए बुरी तरह पीटा। धारदार हथियार और पत्थर से हमला कर उसे अधमरा छोड़ दिया गया। घटना दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश के चलते विवाद

पुलिस के अनुसार, मृतक संतोष आचार्य उर्फ नानू (47 वर्ष) निवासी शीतला नगर, दुर्ग था। वह जमीन की खरीदी-बिक्री और ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। मृतक की पत्नी लंबे समय से मायके में रहती है, जिससे वह घर पर अकेला था। घटना की वजह पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक का विवाद चैतराम सोनी नामक व्यक्ति से हुआ था।
बताया गया कि गुरुवार रात नशे में संतोष ने चौतराम को कॉल कर गाली-गलौच की थी। इससे गुस्से में आकर चैतराम ने बदला लेने की योजना बनाई। शुक्रवार रात करीब 10 बजे चैतराम अपने बेटों और साथियों के साथ संतोष के घर पहुंचा। उन्होंने सब्बल से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और करीब एक घंटे तक लात-घूंसों, डंडों व धारदार हथियारों से पीटा। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पिता-पुत्र समेत 10 आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल संतोष को रात करीब 11.30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी चैतराम सोनी उर्फ दादू, उसके बेटे तरुणी सोनी, सदर बाजार निवासी मनीष सोनी, हीरा सोनी, गवली पारा निवासी शिवा सोनी, बैगापारा निवासी अनिल कुमार यादव, वार्ड 6 निवासी अमन तिवारी उर्फ टिकेंद्र तिवारी, ढीमर पारा निवासी राहुल ढीम, घनश्याम ढीमर और योगेश ठाकुर के खिलाफ धारा 103(1), 331(8), 111(2) (ए) गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











