पत्नी पर कमेंट को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, एक नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
पत्थर फेंककर घर से बाहर बुलाया, बातचीत के बहाने ले जाकर वारदात को अंजाम दिया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में अपराध की घटनाएं थमने की नाम नहीं ले रही है। मामूली बातों पर हुए विवाद जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें देर रात एक युवक की पत्नी पर कमेंट करने की रंजिश में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तीन आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
पत्नी पर कमेंट और लेनदेन विवाद बना वजह

पुलिस के अनुसार आरोपी तुषार नेताम की पत्नी पर योगेश विश्वकर्मा ने कुछ कमेंट किया गया। इसी बार पर तुषार का योगेश से रंजिश था। इसके अलावा दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर भी पुराना विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब 10.30 बजे योगेश अपने घर पर मौजूद था। तभी बाहर से किसी ने पत्थर मारकर दरवाजा खटखटाया। जब योगेश बाहर निकला, तो तुषार अपने दो साथियों तिलक वैष्णव और एक नाबालिग के साथ खड़ा था।
तीनों ने योगेश से कहा कि चलो, थोड़ी बात करनी है। योगेश उनके साथ घर से कुछ दूर चला गया, जहां पत्नी पर किए गए कमेंट और लेनदेन को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर तीनों आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और योगेश को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए।
खून से लथपथ घर लौटा, अस्पताल में तोड़ा दम
मृतक की पत्नी पार्वती सोनकर ने बताया कि वे खाना खाकर उठ रहे थे तभी किसी ने पत्थर फेंका। योगेश बाहर गया तो घर से कुछ कदम दूर झगड़ा होने लगा। कुछ देर बाद तीनों ने मिलकर उसके पति पर चाकू से हमला कर दिया। योगेश खून से लथपथ घर की ओर दौड़ा और दरवाजे के पास गिर पड़ा। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अस्पताल में गार्ड है पत्नी, 2014 में की थी दूसरी शादी
पार्वती सोनकर शंकराचार्य अस्पताल, दुर्ग में गार्ड के पद पर कार्यरत है। उसने 2014 में अपने पहले पति को छोड़कर योगेश से दूसरी शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। मृतक के पिता राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बेटा फर्नीचर ठेकेदारी का काम करता था। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
एएसपी सुखनंदन राठौर के अनुसार प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश और लेनदेन का विवाद सामने आया है। आरोपियों ने पत्थर फेंककर युवक को घर से बाहर बुलाया और बातचीत के बहाने दूर ले जाकर चाकू से हमला किया। तीनों आरोपियों तुषार नेताम, तिलक वैष्णव और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से चाकू बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सपनों में मिलती थी धमकी, अंधविश्वास में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार











