युवक का जानलेवा स्टंट, वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोशल मीडिया पर एक युवक का जानलेवा स्टंट करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक तेज रफ्तार ट्रक के सामने एक खतरनाक और जोखिम भरे स्टंट का प्रदर्शन कर रहा है, जो न केवल उसकी जान को खतरे में डाल रहा था, बल्कि उसे देखकर अन्य युवाओं को भी गलत प्रेरणा मिल सकती है।
यह वीडियो जशपुर जिले के कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर स्थित श्री टोली गांव के पास का बताया जा रहा है कि है, जहां युवक ने केटीएम ड्यूक बाइक पर खतरनाक अंदाज में फ्रंट व्हील लिफ्ट (व्हीली) स्टंट किया। युवक ने अपने मोबाइल से यह वीडियो खुद रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
बाइक से स्टंटबाजी करते सांड से जा टकराये युवक, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, फिर ये हुआ एक्शन ….











