डायल 112 चालक ने दोस्तों संग युवती से किया गैंगरेप, दो आरोपी हिरासत में, तीन फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। डायल 112 वाहन में तैनात चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, वहीं तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार डायल 112 वाहन का चालक अपने चार साथियों के साथ बांकी स्थित एसईसीएल के एक मकान में पहुंचा, जहां युवती को लाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। वारदात के बाद सभी आरोपी पीड़िता को बेसुध हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। डायल 112 के चालक के इस जघन्य अपराध में शामिल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप में शामिल पांच आरोपियों में से दो को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











