राजिम में युवा शिविर का आयोजन: देश के नवनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका – चंदूलाल साहू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में युवा शिविरों का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ राजिम में ब्लाक स्तरीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन 26 मई से 31 मई तक किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चंदूलाल साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गृह भंडार निगम एवं पूर्व सांसद, टीकम राम साहू जिला समन्वयक, टीकम सेन ब्लॉक समन्वयक एवं प्रांतीय प्रशिक्षक टोली के रूप में पधारे रोमा साहू, योगेश साहू, राजेश देवांगन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
चंदूलाल साहू मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ राजिम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में पधारे सभी युवा भाई बहन सौभाग्यशाली हैं। पुस्तकीय ज्ञान के अलावा देश दुनिया की खबर आप सबको होनी चाहिए। क्या अच्छा है, बुरा है, इसका भी ज्ञान हम सबको होना चाहिए। इस शिविर से आप लोगों को जीवन जीने की दिशा धारा प्राप्त होगी। मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण पूज्य गुरुदेव का परिकल्पना है। जिन्हें आप सब लोग अपने चरित्र का निर्माण करके पूरा करेंगे। जो भी बातें यहां से सिखाई जाएंगी उसे अपने जीवन में अमल करें। देश के नवनिर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है। अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है।
नशे से दूर रहना होगा
जिला समन्वयक टीकम राम साहू ने कहा कि कई जगह लोग पैसा खर्च करके जाते हैं लेकिन गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यह व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर नि:शुल्क है। जो कि प्रतिवर्ष ब्लॉक एवं जिला स्तरीय आयोजित की जाती है। एच एल साहू पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा जो हम अच्छे कार्य करते हैं उसे भगवान का कार्य समझकर करना चाहिए। श्रेष्ठ समाज के निर्माण में आप सब की विशेष भागीदारी होनी चाहिए। आज के युवा नशे के गिरफ्त में चले जा रहे हैं उसे अपने आप को दूर रखना होगा।
प्रशिक्षक के रूप में पधारे रोमा साहू ने कहा इस उम्र में बहुत सारे परिवर्तन होते हैं युवाओं में जोश होता है यदि सही दिशा में लगाया जाए तो युवा शक्ति अपने अंदर के शक्ति को समाज निर्माण में लगा सकते है। युवक का उल्टा वायु होता है सभी युवा की वेग में सही दिशा में निरंतर चलते रहें। स्वस्थ युवा सबल राष्ट्र, स्वालंबी युवा सशक्त राष्ट्र शालिन युवा श्रेष्ठ राष्ट्र सेवाभावी युवा ईश्वर लाल साहू ने पालकों की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा वास्तव में ऐसे शिविर आयोजन हमारे युवा बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है आज की युवा जो भटक रहे हैं उसे सहित दिशा देने में गायत्री परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं।
प्रथम दिवस संपन्न
भोजन अवकाश के पश्चात प्रशिक्षक योगेश साहू के द्वारा अनुशासन गोष्ठी एवं टोली गठन किया गया। उसके बाद राजेश देवांगन द्वारा सफलता के सूत्र के बारे में बच्चों को बताया गया। रोमा साहू द्वारा जीवन लक्ष्य एवं कैरियर निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सायंकालीन नाद योग की साधना एवं ध्यान वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। इस प्रकार शिविर का प्रथम दिवस संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतन सिन्हा, संतोष कुमार साहू, पूरन लाल साहू, माधव यादव, टीकाराम साहू, श्रवण साहू, संतराम ध्रुव, पुरुषोत्तम दीवान, होरीलाल साहू, रविन्द्र इंद्रदेव दीवान, सावित्री दीवान, गरिमा साहू, हेमलता साहू, पुरुषोत्तम दीवान, रोमन चंद्राकर, बलराम साहू, रामाधार साहू, बसंत साहू, टीका राम साहू, साधु राम निषाद, हुलसी साहू, डोमन ध्रुव, हिमोतीन दीवान, लुकेश्वरी दीवान, ओमिन साहू, देवी ध्रुव, मन्नू , राजेश्वरी साहू, तुषार यदु, रिखी साहू, कौशल साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वय युवा प्रकोष्ठ कमलेश साहू द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 105 भाई बहनों ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
पुंसवन संस्कार संपन्न : पुंसवन संस्कार से दिव्य और संस्कारित बालक जन्म लेते हैं -चंद्रलेखा