राजिम ब्रेकिंग : ट्रेड एक्सपो कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम नवापारा क्षेत्र के लोगों से एप से पैसे कमाने का लालच देकर 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों को दिनांक 19/12/2024 को प्रार्थी संतोष देवांगन द्वारा लिखित आवेदन पेश किया था। मामला राजिम थाना का है।
पीड़ित के अनुसार राजाराम तारक, शरदचन्द्र शर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग एवं अरूण द्विवेदी के द्वारा ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभ मिलने का लालच देकर लगभग 4,83,30,000 रूपये जमा कराकर बेईमानी करने की नियत से रूपये वापस नहीं किया जा रहा था। मामले में थाना प्रभारी राजिम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 भा०द०वि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ( पूरी खबर पढ़ें )
3 आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान प्रार्थी, गवाहों से पुछताछ की गई एवं आरोपियों के बैंक खातो का डिटेल लेकर उनसे भी विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपीयों ने ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभांस मिलने के लालच में आकर अन्य लोगो का पैसा इन्वेस्ट कराना स्वीकार कर लिया।
उनके विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबुत का पाए जाने पर धारा 409 भादवि. जोड़ कर शरदचंन्द्र शर्मा पिता स्व. रिपुदमन शर्मा उम्र 50 वर्ष, निवासी अमलेश्वर जिला दुर्ग, यशवंत कुमार नाग पिता स्व. परस राम नाग उम्र 45 वर्ष निवासी पिपरछेडी थाना राजिम जिला गरियाबंद, कमलेश साहू पिता गोरे लाल साहु उम्र 34 वर्ष निवासी नयापारा उजियारपुर जिला मुंगेली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत लाल साहू ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34, 409 के तहत कार्रवाही की गई है। इस कार्रवाही में राजिम थाना स्टाफ के साथ साथ गरियाबंद साइबर सेल का भी विशेष योगदान रहा। प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य सहयोगी आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग : रोज एक परसेंट कमाई का लालच देकर ठग लिए करोड़ों, 200 से ज्यादा लोग आए झासें में