गरियाबंद के इस गांव में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ग्राम पंचायत लोहरसी (तरीघाट) से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात की और समस्याओं को लेकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने समस्या दूर नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क पर टूटे पुल का पुनर्निर्माण किया जाए।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत लोहरसी के ग्रामीण सड़क पर टूटे पुल को लेकर काफी परेशान हैं। सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल टूटे पुल का पुनर्निर्माण करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल के टूटे होने से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और किसान सभी इससे प्रभावित हो रहे हैं। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा और 24 घंटे के भीतर समस्या सुलझाने प्रयास होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियबांद कलेक्टर का औचक निरीक्षण: दफ्तर में नहीं मिले 65 अधिकारी-कर्मचारियों, जारी किया नोटिस