तेज रफ्तार कार ने बस का इंतजार कर रहे तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बस का इंतजार कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र कार है।
जानकारी के अनुसार पेंड्रा इलाके के सिवनी मार्ग स्थित ग्राम मझगवां में कार क्रमांक साजी 12 बीजी 5600 तेज गति से आ रही थी। तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े तीनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में 50 वर्षीय छक्के लाल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति गुप्ता और उनकी 9 वर्षीय बेटी गौरी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गौरेला रेफर किया गया है।
चालक की पिटाई कर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बताया जा रहा है कि कार में पुलिस सायरन भी लगा हुआ था। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि नशे में धुत चालक ने बेकाबू रफ्तार से निर्दाेष लोगों की जान ले ली, ऐसे में प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
मृतक अपनी बेटी को लेने आया था
ग्रामीणों की भीड़ और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पेंड्रा थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के बीच से चालक को सुरक्षित हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया गया कि मृतक छक्के लाल चौधरी, ग्राम अंडी निवासी, अपनी बेटी को लेने मझगवां आए थे। इसी दौरान वे ज्योति गुप्ता और उनकी बेटी के साथ बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच कार ने तीनों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने पूछताछ और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, टायर फटने के बाद चालक वाहन छिपाकर फरार











