लाईवलीहुड कॉलेज में ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित, यहाँ करे संपर्क

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड द्वारा ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित किया गया है। इस प्रशिक्षण की अवधि 220 घण्टे तथा आवश्यक योग्यता 10वीं पास है।
रायपुर जिले में निवासरत् 18 से 45 वर्ष के युवाओं से आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर-0771-244306 एवं अन्य नम्बर-9109321845, 9399791163 में संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ