राजिम ब्रेकिंग: अनियंत्रित ट्रैक्टर खेत में पलटी, मजदूर की मौके पर मौत, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गुंजन फ्लाई ऐश ब्रिक्स पोंड से ईंटों से भरा ट्रैक्टर निर्माण कार्य के लिए पास के गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान खट्टी मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। ट्रैक्टर में भरी ईंटों के नीचे दबने से मजदूर राजेंद्र साहू (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई लोगों ने घटना की जानकारी पांडुका पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मजदूर को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
खट्टी मोड़ वर्षों से डेंजर ज़ोन
स्थानीय लोगों का कहना है कि खट्टी मोड़ वर्षों से डेंजर ज़ोन बना हुआ है। गलत तरीके से बनाए गए इस मोड़ पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों के अनुसार इसी जगह पर अब तक दो दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर स्थायी रूप से विकलांग हो चुके हैं।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लगातार बनी हुई है। स्थानीय जनता लंबे समय से इस मोड़ पर सुधार कार्य, संकेतक, स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा उपाय की मांग कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











