नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल, गुस्साये लोगों ने किया हंगामा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसका पैर फैक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि धान से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के ग्राम नवागांव (ल) में बीती रात्रि करीब 9 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार को धान से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों में चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ग्राम जौंदी के रहने वाला दीनबंधु पिता गैंदराम साहू (25 वर्ष) अपने दोस्त शेखर पिता परमेश्वर साहू (25 वर्ष) के साथ किसी काम से नवापारा आए थे। रात करीब 9 बजे दोनों घर जौंदी लौट रहे थे।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
वे नवागांव के पास पहुंचे थे कि धान से लोड ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दीनबंधु साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेखर साहू का पैर फैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैय्या भी घटना स्थल पहुंचे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाइस देकर शांत कराया।
आरोपी चालक गिरफ्तार
थाना प्रभारी जितेंद्र एसैय्या ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। वहीं एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत