तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक युवती समेत तीन की मौत, जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे तीनों

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में एक युवती और दो युवक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। घटना कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर चरचा क्षेत्र के खरवत चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में रामपुर निवासी एकता खाखा आनी (17 वर्ष), चरचा के बांधपारा निवासी अमित चेरवा (21 वर्ष) और आशीष (21 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। आज सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, तभी ट्रक की पहचान की जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत