अवैध संबंध के शक में दो भाईयों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मोबाइल फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग से अवैध संबंध की शंका पर महिला के पति ने प्रेमी को मारने अपने ममेरे भाई के साथ मिल कर प्लान बनाया और उसकी हत्या कर शव को कीचड़ में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 1 मार्च को दीपका थाना की पुलिस टीम को दीपका-हरदीबाजार रोड 19 नंबर कांटा के पास गड्ढे में कीचड़ से सनी लाश मिली थी। शव की पहचान पुलिस ने ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 7370 के चालक अजय भार्गव के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसके परिजनों का बयान लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या कर शव को फेंकने की पुष्टि होने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पूछताछ के लिए पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया।

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अजय भार्गव का उसकी पत्नी के साथ मोबाइल में बातचीत होती थी, जिसकी रिकॉर्डिंग सुनने पर आक्रोश में आकर अजय भार्गव की हत्या का प्लान बनाया। घटना दिनांक को अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर अजय भार्गव से पहले मारपीट की उसके बाद कीचड़ में दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले के आरोपी दादर दीपका निवासी दयाशंकर यादव (30) पिता स्व. धनीराम यादव, कटरा बलौदा निवासी सतीश यादव (29) पिता स्व. रामरतन यादव को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

पत्रकार हत्या मामले में खुलासा, पत्नी ने रची थी खौफनाक साजिश, ये वजह आई सामने

Related Articles

Back to top button