छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर को होने वाली दो परीक्षायें स्थगित, नई तिथि जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को होने वाली दो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। जिसमें तकनीशियन पदों के परीक्षा के लिए नई तिथि जारी कर दी गई है। इस हेतु आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश अनुसार उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थगित कर दिया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक किया जायेगा।
इसी तरह 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है। इसकी तिथि अलग से जारी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े